देर रात गोदाम में लगी भीषण आग

रायपुर (khabargali) रायपुर के फाफाडीह इलाके के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। चारों ओर रिहायशी इलाका होने के कारण अफरा तफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा। 

जानकारी के मुताबिक फाफाडीह के चांडक भवन के पास गोदाम में रात को आग लग गई। गोदाम में पुराना कबाड़ रखा हुआ था। चारों ओर से बाउंड्री बनी है। इसमें कबाड़ होने के कारण आग तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी रही।