दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह खबरगली A player from Chhattisgarh bid for Rs 30 lakh

रायपु (khabargali) IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी पूरी हो चुकी है और अब टीमें सजकर तैयार हो चुकी है। दो दिन तक चली इस नीलामी में 577 खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई थी लेकिन सिर्फ 182 खिलाड़ियों को ही सफलता हासिल हुई। वहीं बात करें ​इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी को ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपए की बोली के साथ ही सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा।