दिवाली में आपात स्थिति से निपटने कर्मी तैनात

रायपुर (khabargali ) जिला मुख्यालय में दीपावली त्यैाहार में लोगों की सुविधा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी पर तैनात किया गया है। शहर के अंदर दो पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई है। जानकारों ने पटाखा फोड़ने व जलाने के दौरान सावधानी रखने की सलाह लोगों को दी है। जिला अस्पताल में आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। गुरुवार व शुक्रवार होने वाले दीपोत्सव के अंतिम दिन तक जिला हॉस्पिटल, नगर पालिका व सिटी कोतवाली मे नगरिकों के लिए आपात स्थिति में सहायता करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।