दिव्यांगों को किराया में मिलेगी पूरी छूट खबरगली The bus will be operated under the Chief Minister's Rural Bus Scheme

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का संचालन शुरू होगा। कैबिनेट के फैसले के बाद परिवहन विभाग ने बसों के संचालन के लिए खाका तैयार कर लिया है। पहले चरण में ग्राम पंचायतों को जनपद पंचायतों को जोड़ने की पहल की जाएगी। इसके साथ बसों के रूट भी लगभग फाइल कर लिया गया है।