दो पक्ष में जमकर विवाद खबरगली Ruckus over religious conversion in Raipur

रायपुर {khabargali} रविशंकर विश्वविद्यालय से लगे कुकुर बेड़ा मोहल्ले में बवाल होने की खबर है। इसके पीछे धर्मांतरण को कारण बताया जा रहा है। इसे लेकर दो पक्ष आमने सामने वाद विवाद कर रहे। सरस्वती नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही है।

छत्तीसगढ़ में अब किसी एक धर्म से दूसरे धर्म में जाना आसान नहीं होगा। पूरी प्रक्रिया और नियम कानून का पालन करने के बाद धर्म बदला जा सकेगा। छत्तीसगढ़ सरकार धार्मिक स्वतंत्रता कानून बनाने जा रही है। नियमों का उल्लंघन या जबरिया धर्म परिवर्तन कराने पर जेल का प्रावधान होगा।