दोपहर 3 बजे के बाद चिंगरापगार जलप्रपात में नही मिलेगी एंट्री

गरियाबंद (khabargali) जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर रायपुर मार्ग में ग्राम बारूका के समीप स्थित चिंगरापगार जलप्रपात में जिले सहित प्रदेशभर से आने वाले सैलानी अब दोपहर तीन बजे तक ही इस प्राकृतिक और मनोरम जलप्रपात का दीदार कर पाएंगे।