daughter of a daily wage laborer becomes Bangalore University topper with eight gold medals and three cash prizes

विनुथा ने बैंगलोर विश्वविद्यालय से कार्बनिक रसायन शास्त्र में की एमएससी

कहा -सरकारी अध्यापिका बन पिता का पूरा करूंगी सपना

बंगलूरू (khabargali) एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी विनुथा जे आठ स्वर्ण पदक और तीन नकद पुरस्कारों के साथ बैंगलोर विश्वविद्यालय में टॉपर बनीं। अपनी उपलब्धि के साथ, उसने अपने पिता का सपना पूरा किया है, जो चाहते थे कि वह शिक्षा में उत्कृष्ट हो और एक शिक्षक बने। दिहाड़ी श्रमिक की बेटी विनुथा ने बैंगलोर विश्वविद्यालय से आठ गोल्ड मेडल के साथ कार्बनिक रसायन शास्त्र में एमएससी की है। यही नहीं उन्होंने तीन नकद पुरस्कार भी जीते हैं।