दूषित पानी

अब पूरे शहर में पेयजल स्रोतों की होगी जांच

रायपुर (khabargali) रायपुर में कोरोना संक्रमण के दहशत के बीच पीलिया का प्रकोप फ़ैल गया है | नलों के जीवाणुयुक्त पानी पी लेने के बाद अब शहर की आधी आबादी जद में आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आकड़ों के मुताबिक गंदा पी लेने से अभी 1775 लोगों को पीलिया या पेट संबंधी अन्य बीमारियां होने की संभावना है। अभी तक पीलिया के 519 पीड़ित हैं। अगर पेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या मिला दी जाए तो यह आकड़ा 620 के लगभग पहुंचता है। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बड़ी तादाद में पीलिया पीड़ित मरीज जांच के लि