early board exams...Tughlaqi diktat of the board

समय पूर्व बोर्ड परीक्षाएं...बोर्ड का तुगलकी फरमान, छात्र,पालक,शिक्षक सभी चिंतित

सत्र प्रारंभ में बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा प्रारंभ करने की घोषणा क्यों नही की?

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पूर्व सदस्य एवं शिक्षाविद संजय जोशी ने 20 फरवरी से 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा प्रारंभ करने का कड़ा विरोध किया है.संजय जोशी ने इसे बोर्ड का तुगलकी फरमान कहा है.