El 3 de agosto se llevará a cabo un gran Kavad Yatra desde Raipur West con pompa y espectáculo bajo el liderazgo de Moonat

शिवभक्ति में लीन होगा रायपुर, नगर वासियों से कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील: राजेश मूणत

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम विधानसभा से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में होने जा रहा है जिसकी तैयारिया को लेकर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जहां आगामी 3 अगस्त रविवार की सुबह को होने वाली कावड़ यात्रा के संबंध में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ को दिशानिर्देश दिए गए एवं प्रदाय जिम्मेदारियों का जायजा भी लिया गया।