भाटापारा (khabargali) कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी डिगेश्वर गागड़ा ने अपनी ही सर्विस गन से खुदकुशी कर ली। घटना विधायक निवास के सामने स्थित पीएसओ के क्वार्टर में हुई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और सुरक्षाकर्मी दौड़े।
एसएसपी विजय अग्रवाल और भाटापारा शहर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के कॉल डिटेल्स, निजी व्यवहार और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सके।