former NSUI district president Amitesh Rai

बिलासपुर (खबरगली) पांच शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 54.28 लाख रुपए के चावल, शक्कर और नमक की अफरा-तफरी किए जाने के मामले में  कांग्रेस के निष्कासित प्रवक्ता अभय नारायण राय के बेटे एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अमितेश राय, पार्षद पति जुगल किशोर गोयल सहित 16 लोगों को खाद्य विभाग ने नोटिस दिया है। ये सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाली समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक या फिर विक्रेता के पदों पर हैं। इन्हें खाद्य नियंत्रक ने एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी है। शहर में संचालित 5 राशन दुकानों में चावल, शक्कर और नमक के गायब किए जाने का मामला सामन