भिलाई (khabargali) रामनगर मुक्तिधाम को वेल डेवलप्ड करने के लिए वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन की पहल अब सार्थक होने जा रहा है। सेन उद्योगपतियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ चर्चा की। इस बीच बिल्डर अजय चौहान ने आगे आकर कहा कि वे अपने माता-पिता के नाम पर रामनगर मुक्तिधाम को वेल डेवलप्ड कर विशेष आध्यात्मिक स्वरूप देना चाहते हैं। इसमें जो भी खर्च आएगा, उसे वे खुद वहन करेंगे। इसका प्रस्ताव भी कलेक्टर को दिया जा चुका है। अब नगर निगम की मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।
माता-पिता की स्मृति में करवाएंगे काम