गले में फसने से गई मौत

अंबिकापुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिला में एक युवक की मौत का अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने जिंदा मुर्गी के चूजा को निगल गया। जिसके बाद उसकी सांस फूलने पर वह घर के आंगन में ही बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद परिजन उसे बेहोशी की हालत में ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जब डाॅक्टर की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया, तब उसके गले में चूजा फंसा हुआ मिला। वहीं इस घटना को अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है।