घरघोड़ा में 3 हाथियों की करंट मौत के मामले में हाईकोर्ट सख्त

बिलासपुर (khabargali) रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में बिजली करंट से तीन हाथियों की मौत पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने सोमवार को सचिव ऊर्जा विभाग तथा मैनेजिंग डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को शपथ पत्र में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए। प्रकरण की अगली सुनवाई 20 नवंबर को निर्धारित की गई है। 

यह है मामला