सीधी (khabargali) बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में पोते-बहू की मौत के बाद उसके दादा ने भी उन्हीं की जलती चिता में कूदकर जान दे दी. दोनों की मौत से परिवार पहले ही परेशान था और इस हृदयविदारक घटना से गांव में सन्नाटा के साथ मातम का माहौल है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
सिहोलिया गांव में जलती चिता में कूदा बुजुर्ग