The Great India School became Rammay

रायपुर (khabargali) द ग्रेट इंडिया स्कूल में आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस पावन दिन पर समस्त विद्यार्थियों में सुबह से बहुत उत्साह व उमंग रहा, हॉस्टल के सभी विद्यार्थियों ने पूरे विद्यालय परिसर में भगवान राम के झंडे लगाए, इसके साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के देश के समस्त मंदिरों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुये, स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थित ॐ श्री सनातन अष्टदेवालय की सफाई किए।