innovative event of Kalp Foundation and Leo Club Raipur Central

कल्प फाउंडेशन एवं लियो क्लब रायपुर सेंट्रल का अभिनव आयोजन

रायपुर (खबरगली) कल्प फाउंडेशन एवं लियो क्लब रायपुर सेंट्रल द्वारा गवर्नमेंट नवीन कॉलेज, गुढ़ियारी, रायपुर में बालिकाओं हेतु सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इसे लियो मासूम लूनिया, संस्थापक कल्प फाउंडेशन एवं अध्यक्ष लियो क्लब रायपुर सेंट्रल ने संचालित किया।