International Women's Day 2025: Adani Foundation organized a special Women's Honor Ceremony and women were honored

खेले, बचपन के कई खेल, कहा- हो गई बचपन की यादें ताजा

अतिथि विशेष विधायक राजेश अग्रवाल, किया महिला शक्तियों को सम्मानित, महिला और समाज उत्थान की प्रवृत्तिओ से जुड़ी 500 महिलाए को किया गया सम्मानित

उदयपुर (खबरगली) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने शनिवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम साल्ही में किया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सरगुजाजिले के उदयपुर विकासखण्ड में स्थित परसा ईस्ट केते बासन कोयला खदान के सामाजिक सहभागिता के तहत ग्राम साल्ही के खेल मैदान में वृहद स्तर पर समारोह का आयोजन किया