interrogation will be done tomorrow

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में निलंबित अफसर अनिल टूटेजा को यूपी पुलिस रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ लेकर रवाना हो गई है। टुटेजा को यूपी एसटीएफ,ने नकली होलोग्राम केस में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मेरठ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। ढेबर-त्रिपाठी के साथ कल मेरठ कोर्ट में पेशी होगी और तीनों को साथ बिठाकर पूछताछ की जायेगी।