रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ का आज नया DGP मिल गया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम प्रदेश के नए DGP नियुक्त हुए है। वे 7 जिलों के SP रहे साथ ही बस्तर क्षेत्र में के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
नई जिम्मेदारियों के साथ अब छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार में डीजीपी की भूमिका में कार्य करेंगे। उन्हें नगर सेना, नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग की ओर से सूची जारी कर दी गई।