IPS Neha Champawat got the responsibility of Home Secretary... Transfer breaking news hindi news Chhattisgarh news khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य शासन ने 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस अरुण देव गौतम और नेहा चंपावत के तबादले किए गए हैं।

अरुणदेव गौतम को नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं IPS नेहा चंपावत को गृह सचिव का प्रभार सौंपा गया।