इस तारीख को बंद रहेगी छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें Big blow to liquor lovers

रायपुर (khabargali) प्रदेश के शराबियों के लिए बड़ी काम की खबर है, गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 दिन को अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। इस दिन देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिंदुओं पर शासन निर्देश के बिंदु क्रमांक 16 (16.1) के अनुसार ’’गांधी जयंती’’ 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।