Israeli missile attack on Iranian media

नई दिल्ली (खबरगली) इजरायली वायु सेना ने ईरान स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी IRIB के कार्यालयों पर तहरान में हवाई हमला किया है. इस हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले के वक्त का नजारा साफ देखा जा सकता है. इस हमले के बाद IRIB का प्रसारण बाधित हो गया और स्टूडियो में प्रसारण कर रहीं एंकर को सुरक्षित स्थान पर भागते हुए देखा गया. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इससे पहले IRIB के मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल अलर्ट जारी किया था.