issued many challans… action will continue in the markets

कुछ कब्जे हटाए, कई चालान कटे… बाजारों में जारी रहेगा एक्शन

रायपुर (खबरगली) महापौर एजाज ढेबर का कार्यकाल खत्म होते ही उनके वार्ड बैजनाथपारा में गुरुवार को सुबह नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया। मालवीय रोड से एवरग्रीन चौक तथा वहां से बैजनाथपारा अखाड़ा और आसपास कार्रवाई की गई। जोन-4 कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि शास्त्री बाजार मेन रोड तथा अखाड़े के आसपास सड़कों से एंगल और ठेले हटाकर जब्त किए गए हैं। कुछ लोगों को कब्जे हटाने के लिए कहा गया है तथा कुछ का चालान भी काटा गया है। केवल बैजनाथपारा ही नहीं, शंकरनगर में कांग्रेस मुख्यालय के पास तथा जीई