it entered a jewelery shop and then... cg news cg big news latest news khabargali

कोरबा (khabargali) ब्रेक फेल हो गया। सामने खड़े ट्रक से टकराने से ठीक पहले वाहन के चालक ने स्कार्पियों को सड़क से नीचे उतार दिया। जिससे तेज रफ्तार वाहन ज्वेलरी शाॅप में जा घुसी। इस घटना के बाद गाड़ी के अंदर मौजूद बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गया। इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत की बात ये रही कि किसी को भी चोट नही आई और चालक के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।