जीआरपी ने 4 घंटे में परिजनों को सौंपा खबरगली 5-year-old girl kidnapped at Raipur railway station

रायपुर (khabargali) रेलवे स्टेशन में बुधवार को पांच साल की मासूम के अपहरण से सुरक्षा अमले में हड़कंप मच गया। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में मजदूरी करके एक मजदूर परिवार अपने घर ओडिशा लौट रहा था। रायपुर स्टेशन में ट्रेन के इंतजार के दौरान माता-पिता को झपकी आ गई, उसी दौरान 5 साल की उनकी बच्ची को कोई उठा ले गया। आंखें खुलते ही चीख पुकार मिल गई। परंतु जीआरपी थाना प्रभारी की सक्रियता से आरोपी को 4 घंटे में दबोच लिया और बच्ची को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया।