कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की गाड़ी का एक्सीडेंट

बलौदाबाजार (खबरगली) छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा बेमेतरा–सिमगा मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ, जब मंत्री कवर्धा जिले के बोड़ला में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।