काम में लापरवाही पड़ी भारी

भिलाई (khabargali) सुपेला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष राज ने मालखाने का चार्ज लेने से मना कर दिया और अवैधानिक रुप से छुट्टी पर चला गया। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया। सुपेला थाना के मालखाना को लेकर बहुत दिनों से खीचतान चल रही है। 

इस बीच टीआई राजेश मिश्रा ने प्रधान आरक्षक संतोष राज को माल खाने की जिमेदारी लेने को कहा, लेकिन संतोष ने चार्ज नहीं लिया। इससे उसके कर्तव्य के प्रति अकर्मण्यता प्रदर्शित किया। वह छुट्टी पर जाकर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया।