केंद्रीय कैबिनेट ने पास किया महिला आरक्षण बिल

33 प्रतिशत महिला आरक्षण से कैसा बदलाव आएगा?

नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, लगभग पौने दो घंटे चली मोदी कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के विधेयक को मंजूरी दे दी गई। संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पूरी होने के बाद देर शाम सेंट्रल कैबिनेट की बैठक हुई। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई विपक्षी नेताओं ने महिलाओं के लिए इस 33 पर्सेंट रिजर्वेशन की मांग रखी थी। मौजूदा लोकसभा