Kaka's infatuation with Dusheel...Radhika Khera tweets on ex early in the morning

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कथित दुर्व्यवहार पर बवाल जारी

फोन पर दुर्व्यवहार की रोते हुए शिकायत करती राधिका का कथित वीडियो हुआ था वायरल

रायपुर (khabargali) राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सुबह सुबह फिर एक्स पर ट्विट कर दी जिसमें लिखा है कि दुशील को लेकर कका का मोह. एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है। लेकिन,लड़की हूँ, लड़ रही हूँ। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।