Kanhaiya Fans Club

रायपुर (khabargali) ‘बृजमोहन को हारते नहीं देख सकता था, बृजमोहन के एहसान उतारने के लिए मैंने कन्हैया को रायपुर से टिकट दिलवाई थी ।’ इस कथित आडियो की पिछले दो दिन से राजधानी में जमकर चर्चा है इसलिए कि या तो लोग इसे सुन रहे हैं या एक दूसरे को आगे बढ़ा रहे हैं। इस ऑडियो की सत्यता कितनी है यह तो बाद में पता लगेगा लेकिन ऑडियो ने सियासत जरूर गरमा दी है। कन्हैया और उनके समर्थक आज पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए मामले के जांच की मांग कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक भी वे अपनी बात पहुंचा रहे हैं।