करोड़ों रुपए की लागत से होगा निर्माण खबरगली The first aqua park is opening in Chhattisgarh

कोरबा (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य का पहला एक्वा पार्क कोरबा के हसदेव-बांगो जलाशय के डूबान क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है।  राज्य में मछली पालन, प्रसंस्करण एवं पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करेगा।