खबरगली Awareness program will be organized again by Suhini Soch Sanstha

रायपुर (खबरगली) सुहिणी सोच संस्था द्वारा आगामी 2 जुलाई 2025 को 50 प्लस उम्र वालों के लिए "पचास -झकास" कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन हॉल,सिविल लाइन रायपुर में शाम 5 से 7 बजे तक किया जाने वाला है। सुहिणी सोच संस्था द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम में 50 प्लस उम्र वाले लोगों के लिए कानूनी अधिकारों से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य के प्रति सजग करने एवं मोटिवेशन के साथ साथ मनोरंजन का भी अद्भुत संगम होगा। इस कार्यक्रम में पूज्य शदाणी दरबार से,पूज्यनीय संत डॉ.युधिष्ठिर लाल शदाणी जी का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश थौरानी अध्यक्ष छ