खबरगली Chhattisgarh's 25 years of development journey is visible in the digital exhibition

आगंतुक बोले- पहली बार सुन्दर और डिजिटल रूप में देखी राज्य की उपलब्धियां 

रायपुर (खबरगली) नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 में जनसंपर्क विभाग की भव्य डिजिटल प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 01 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के  बाद से प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आगंतुकों ने प्रदर्शनी को देखकर अपनी उत्सुकता  साझा किया।