खबरगली A female BLO in Bengal committed suicide under pressure from her boss; she wrote in her suicide note

 कोलकाता (खबरगली)  पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां कृष्णानगर की एक महिला बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब पूरे राज्य में चुनाव आयोग द्वारा संचालित SIR—Special Intensive Revision का काम तेजी से चल रहा है। महिला BLO का आखिरी नोट मौके से मिला है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह भारी प्रशासनिक दबाव नहीं झेल पा रही थीं।