खबरगली Hartalika Teej tomorrow: Teej-celebrating women will observe fast by eating Karu Bhaat today

रायपुर (खबरगली) पारंपरिक पर्व हरतालिका तीज (तीजा) मंगलवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। तीजा से पहले रविवार को शहर के बाजारों में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कई दिनों से मंदी झेल रहे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।