Khabargali is a plant full of pollution control equipment and modern technology

पर्यावरण के संरक्षण के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है

 

रायपुर (khabargali) जिले के ग्राम रायखेड़ा में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड का संयंत्र प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों से परिपूर्ण दक्षिण कोरियाई तकनीक का एक मात्र तथा आधुनिक प्लांट है। अदाणी समूह द्वारा वर्ष 2019 में इस प्लांट को जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी लिमिटेड से अधिग्रहीत किया गया था।