khabargali

 जबलपुर (खबरगली) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने तीखा जवाब दिया है। होसबोले ने कहा कि किसी की इच्छा मात्र से आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। इसके लिए ठोस और वाजिब कारण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अतीत में भी ऐसी कोशिशें हुईं, लेकिन समाज और अदालतों ने इसे खारिज किया।