तुंरत सामान्य सभा की मांग
रायपुर (khabargali) मानसून प्रारंभ होते ही शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, पहली बारिश में ही पूरा शहर डबरा बन गया है नालों की सफाई के दावे झुठे साबित हो रहें हैं, बहुत ही दुखदः है कि पूरे गर्मी भर शहर की जनता जल संकट से जुझी है और अब पहली बारिश में ही जल भराव की समस्याओं से जुझ रही है। नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।