liquor worth Rs 8 crores sold cg news hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) इस बार मदिरा प्रेमियों के लिए दिवाली भी होली जैसी रही। शराब दुकानों में तो जमकर खरीदी हुई। दिवाली के दो दिन में ही 8 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। दुकानों से शराब बिकने के अलावा शहर से लेकर गांव तक अवैध बिक्री भी बड़े पैमाने पर हुई।