रायपुर (khabargali) इस बार मदिरा प्रेमियों के लिए दिवाली भी होली जैसी रही। शराब दुकानों में तो जमकर खरीदी हुई। दिवाली के दो दिन में ही 8 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। दुकानों से शराब बिकने के अलावा शहर से लेकर गांव तक अवैध बिक्री भी बड़े पैमाने पर हुई।