the long-term effect of the loot was that India's industrial base was destroyed and this was the main reason for the backwardness of the economy

लूट का लंबा असर यह हुआ कि भारत का औद्योगिक आधार नष्ट हो गया और अर्थव्यवस्था पिछड़ने की मुख्य वजह रहा

अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑक्सफैम ने अपनी सालाना रिपोर्ट में ब्रिटिश शासन की लूट की कहानी का किया खुलासा

लंदन (खबरगली) भारत का इतिहास बताता है कि वह प्राचीन काल से ही अपनी समृद्धि , ऐश्वर्य और संसाधनों के लिए विश्व प्रसिद्ध था। जिसे कभी सोने की चिडि़या कहा जाता था, इसीलिए इसे विभिन्न समयों में विभिन्न शक्तियों द्वारा लूटा गया है। इसे अधिकांशत: विदेशी आक्रमणों के रूप में लूटा गया है। विदेशी आक्रमणों की संख्या इतिहास में अधिक है, जिनमें मुगल साम