माना एयरपोर्ट में रनवे की लंबाई बढ़ाई गई

रायपुर (khabargali) माना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ा दी गई है। यह अब 966 मीटर बढ़ाकर 3250 मीटर कर दी गई है।इससे पहले रनवे की लंबाई 2284 मीटर थी। इस रन वे से विमान आज से उड़ान भरने लगे हैं। रनवे की लंबाई बढ़ाकर बड़े और भारी हवाई जहाजों की लैंडिंग की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।