माना एयरपोर्ट में रनवे की लंबाई बढ़ाई गई , भारी हवाई जहाजों की लैंडिंग के लिए होगी सुविधा...

Runway length increased at Mana Airport, there will be facility for landing of heavy airplanes raipurnews cg big news  hindinews  khabargali

रायपुर (khabargali) माना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ा दी गई है। यह अब 966 मीटर बढ़ाकर 3250 मीटर कर दी गई है।इससे पहले रनवे की लंबाई 2284 मीटर थी। इस रन वे से विमान आज से उड़ान भरने लगे हैं। रनवे की लंबाई बढ़ाकर बड़े और भारी हवाई जहाजों की लैंडिंग की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। 

एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. एस. डी. शर्मा ने मीडिया से बताया कि रनवे की टेस्टिंग पिछले 7 महीनों से की जा रही थी। इस दौरान 5 तरह का परीक्षण किया गया। इसके बाद रनवे की सुरक्षा प्रणाली को भी मंजूरी मिल गई है।उन्होंने कहा कि विस्तारित रनवे पर बड़े हवाई जहाजों की लैंडिंग और टेक-ऑफ की सुविधा संभव हो जाएगी। और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी तैयार हो जाएगा। अब इससे आने वाले समय में रायपुर से विदेशी गंतव्यों तक हवाई यात्रा की संभावनाएं बढ़ेंगी

रायपुर से नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही - रनवे विस्तार के साथ ही हवाई यात्रा फ्लाइट का विस्तार किया जा रहा है. हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या और त्योहारी सीजन को देखते हुए, नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं. अब रायपुर से जयपुर और रांची के लिए भी नई फ्लाइट्स शुरू होगी. ये नए उड़ान सितंबर और नवंबर माह के बीच शुरू होने की संभावना है।

Category