many seriously injured cg news cg big news hindi news cg latest news accident news cg big news khabargali

सुकमा (khabargali) सुकमा- तेलंगाना बार्डर पर भीषण सड़क हादसे में 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि तड़क साढ़े 3 से 4 बजें के बीच तेज रफ्तार बस रेत से भरी ट्रक से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सो रहे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गयी। हादसे में अब तक 2 महिला और 2 पुरूष के मरने की पुष्टि पुलिस ने की है।