marking the 150th anniversary of Vande Mataram: The national song will be sung simultaneously in 3000 educational institutions of Raipur Lok Sabha constituency

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाँठ: रायपुर लोकसभा के 3000 शिक्षण संस्थानों में एक साथ होगा राष्ट्रगीत का शंखनाद, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

रायपुर (खबरगली) आगामी 15 जनवरी रायपुर के लिए ऐतिहासिक होने जा रही है। राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगाँठ के गौरवशाली अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ, एक ही समय पर सामूहिक गान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।