Mastermind Irfan

एनआईए ने अमरावती हत्या को टेरर एक्ट घोषित किया

'मास्टरमाइंड' इरफान खान 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में

मुंबई (khabargali) अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या में शामिल एक आरोपी उसी व्हाएट्स ग्रुप में था जिसमें उमेश कोल्हे ने कथित तौर पर निलंबित बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. बता दें कि अमरावती में 21 जून की रात को दुकान से घर लौटते वक्त 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में मास्टर माइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.