मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की10 हजार पीएम आवास की मांग

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 8 लाख 46 हजार 931 प्रधानमंत्री आवासों की मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा, इससे लाखों गरीब परिवारों को अपने सिर पर छत का सपना साकार करने में मदद मिलेगी। वहीं सीएम हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री साय ने बताया, नियद नेलानार योजना के तहत केंद्र सरकार से नक्सल प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए भी 10 हजार पीएम आवास की मांग की गई है। इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है। इसके जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।