नई दिल्ली (खबरगली) देश की मशहूर लोक और शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम बिहार विधानसभा चुनाव में हलचल तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर लोग यह मान रहे थे कि वे बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन BJP ने अपनी पहली उम्मीदवार की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया।
BJP मैथिली ठाकुर को कहां से दे सकती है टिकट?