miscreants took away Rs 1.5 lakh cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

भिलाई (khabargali)  भिलाई-3 के मुक्ता टाॅकीज में सोमवार की भोर में लूट की घटना हुई है। दो बदमाशों ने टाॅकीज के गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।

टाॅकीज में लगे कैमरों का डीवीआर न होने के कारण वहां से आरोपितों का सुराग नहीं मिल सका है। क्षेत्र में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।